डीग, अमर दीप सैन। जिले के गांव नरैनाचौथ में एक शारीरिक शिक्षक का बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन को उसके घर-गांव से हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लेकर पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए गांव में भीड़ उमड पडी।
नौहझील से विदा होकर ससुराल नरैनाचौथ आई दुल्हन –
दरअसल, डीग के गांव नरैनाचौथ निवासी शारीरिक शिक्षक दशरथ सिंह के बेटे अमित की शादी नौहझील मथुरा के गांव नानकपुर निवासी बलवीर सिंह की बेटी सुधा से हुई है। अमित के परिजन विज्जो पहलवान ने बताया कि अमित बुधवार को अपनी बारात कार से लेकर गया था। लेकिन गुरूवार को वह अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव नरैनाचौथ पहुंचा। अमित नेवी में डबल-ए पोस्ट पर कार्यरत है। अमित के पिता दशरथ सिंह ने बताया कि उनकी पहले से ही इच्छा थी कि बेटे की शादी धूमधाम के साथ हो, और बेटा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर अपने गांव आए। इसमें पूरे परिवार भाई विजय सिंह, विज्जो पहलवान आदि सभी की सहमति थी।
हेलीकॉप्टर के लिए गांव के खेत में खडी फसलों के बीच हेलीपैड बनाया गया। रिपोर्टर अमर दीप सैन जिला डीग राजस्थान