लालपुर से करीली के बीच सड़क निर्माण नही होने से बीचों-बीच जमा कीचड़
नदबई।ग्रामीणों ने नदबई क्षेत्र के गांव लालपुर से करीली के बीच सडक निर्माण कराने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभाीय उच्चाधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने सडक निर्माण नही होने से सडक के बीच गंदा पानी व कीचड़ जमा होने का आरोप लगाते हुए बीमारी फैलने व रात्रि में हादसे की आशंका के बारे में बताया। बाद में विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देते हुए सडक निर्माण कराने की मांग की। बाद में एसडीएम ने प्राथमिकता से समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।