लखनपुर में पंचायत समिति कार्यालय की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


उधर, नगला बंजारा गांव को हन्तरा में रखने की मांग तो गांव झौरोल को पिपरऊ से हटाने की मांग

नदबई, 24 जनवरी। उपतहसील लखनपुर में पंचायत समिति कार्यालय की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों ने लखनपुर उपतहसील में करीब 44 रेवन्यू गांव व 11 ग्राम पंचायत शामिल होने के बारे में बताते हुए नवीन पंचायत समिति कार्यालय खोलने को कहा। वही, पंचायत समिति कार्यालय नही होने पर ग्रामीणों को करीब 20 किलोमीटर दूर नदबई पंचायत समिति कार्यालय तक भटकने का आरोप लगाया। बाद में महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आगामी बजट में लखनपुर उपतहसील मुख्यालय पर नवीन पंचायत समिति कार्यालय घोषणा करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया।
उधर, ग्राम पंचायत पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत गांव नगला बंजारा को ग्राम पंचायत हन्तरा में ही रखने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने गांव अरोंदा को करीब 4 किलोमीटर दूर होने पर ग्रामीणों को असुविधा होने का आरोप लगाया। जबकि, गांव झौरोल को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने नगला बख्ता, वाजीतपुरा, कारों मेव, नगला पहाड खां व नगला मीणा को गांव झौरोल में शामिल कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्या को अवगत कराते हुए समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now