घात लगाकर हमला कर कई लोगों को किया जख्मी
सूचना पर पहुंची यूपी-एमपी वन विभाग की टीम व मुकामी पुलिस
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरिया मजरा पूरे भट्टू में सुबह-सुबह अचानक सरसों के खेत में छिपे तेंदुआ ने लोगों पर हमला कर पेट, गर्दन और सिर को बुरी तरह नोच डाला। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े।खूंखार तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से तीन लोगों को घायल कर दिया बामुश्किल लोगों को बचाया गया। घायलों में बृजलाल आदिवासी उम्र लगभग 50 वर्ष पूरे भट्टू थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज, बब्बू आदिवासी उम्र लगभग 55 वर्ष, भैरव आदिवासी उम्र लगभग 52 वर्ष व पिंटू निवासीगण खतिलवार थाना जनेह जनपद रीवा मध्य प्रदेश। तेंदुए के हमले से घायल बृजलाल आदिवासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। बता दें कि पूरे भट्टू गांव यूपी और एमपी के बॉर्डर पर बसा है जिससे एमपी के घायल लोगों का उपचार परिवार जनों द्वारा त्यौंथर मध्य प्रदेश में करवाया गया। तेंदुआ को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। तेंदुआ होने की जानकारी से खेतों में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। दहशत के चलते लोग खेतों की तरफ जाने से कतराने लगे।नेवरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पटेल द्वारा सक्रियता से सूचना दिए जाने पर यूपी-एमपी वन विभाग व शंकरगढ़ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हाला कि चश्मदीद लोगों ने बताया कि हिंसक तेंदुआ इसी सरसों के खेत में छिपा हुआ है काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो ड्रोन कैमरा मंगाया गया। ड्रोन कैमरा और ढोल ताशा की आवाज से खूंखार तेंदुआ बौखला उठा और मौजूद सरसों की खेत में इधर-उधर झपट्टा मारने लगा और बन रेंज शंकरगढ़ रेंजर अजय टीकम के ड्राइवर सनी का गरदन दबोच लिया और जख्मी कर दिया। वही मीडिया टीम से खबर कवरेज कर रहे जांबाज क्रांतिकारी पत्रकार लवलेश द्विवेदी बाल बाल बचे।मौके पर मौजूद देवरी बेनी निवासी प्रवीण सिंह व जांबाज उप निरीक्षक ऋषभ पटेल शंकरगढ़ ने बहादुरी दिखाते हुए खूंखार तेंदुए पर टूट पड़े जिससे ड्राइवर सनी की जान बच सकी। खूंखार तेंदुए के हमले से हजारों की जमा भीड़ में अफ़रा-तफ़री मच गई।रेंजर अजय टीकम रेस्क्यू के लिए टीम की गठन में लग गए और डीएफओ को सूचित किया। और बताया गया कि रेस्क्यू के लिए संसाधन के साथ टीम पहुंच रही है।खबर लिखे जाने तक खूंखार हिंसक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था बहरहाल वन विभाग की टीम व थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं। बताते चलें कि उप निरीक्षक ऋषभ पटेल शंकरगढ़, प्रवीण सिंह पटेल निवासी देवरी बेनी व क्रांतिकारी जांबाज पत्रकार लवलेश द्विवेदी के बहादुरी को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पटेल ने इस अदम्य साहस को देखकर पुरस्कृत करने की बात कही।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।