लालसोट 11 अप्रैल। रामगढ़ पचवारा उपखंड के ग्राम अभयपुरा को नवसृजित ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाने पर संपूर्ण ग्राम वासियों ने लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर के निवास पहुंचकर आभार जताया और फूल मालाओं और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर फैली राम मीणा भयपुर घासी राम मीणा राकेश बैफलावत शैतान राम मीणा, हाकम सिंह, सत्यनारायण माहेश्वरी, बाबू लाल महावर, गंगासहाय उपसरपंच, घासी मीणा, हनुमान मीणा, कैलाश माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।