अभयपुरा के ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार


लालसोट 11 अप्रैल। रामगढ़ पचवारा उपखंड के ग्राम अभयपुरा को नवसृजित ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाने पर संपूर्ण ग्राम वासियों ने लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर के निवास पहुंचकर आभार जताया और फूल मालाओं और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर फैली राम मीणा भयपुर घासी राम मीणा राकेश बैफलावत शैतान राम मीणा, हाकम सिंह, सत्यनारायण माहेश्वरी, बाबू लाल महावर, गंगासहाय उपसरपंच, घासी मीणा, हनुमान मीणा, कैलाश माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दौसा में आयोजित हुआ मातृशक्ति सम्मेलन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now