अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पॉच गॉवो के ग्रामीणों ने की पंचायत


अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पॉच गॉवो के ग्रामीणों ने की पंचायत

कामां-सामाजिक बुराइयों पर रोकथाम के लिए गांव मूसेपुर मे पॉच गॉवो के ग्रामीणों की पंचायत आयोजित की गई पंचायत समिति में सर्वसम्मति से सामाजिक बुराइयों सहित ऑनलाइन ठगी ,साइबर ठगी,गौकशी पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया|
मिली जानकारी के अनुसार कामा मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी, साइबर ठगी, दुष्कर्म के झूठे मुकदमे, गोकशी सहित अन्य आपराधिक वारदाते बड़े पैमाने पर होती है समय-समय पर पुलिस भी अभियान चलाकर इन अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है पुलिस समय-समय पर मेवात क्षेत्र के लोगों को पंच पंचायतों के माध्यम से अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की अपील करती रही है इसी के अंतर्गत शनिवार को कामा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर में आसपास के पॉच गांवो की पंचायत आयोजित की गई जिसमें मूसेपुर, लाडलाका ,धूलबास,गुण्डगॉव,रोशियाका के ग्रामीणों ने भाग लिया| पंचायत में सामाजिक बुराइयों पर विस्तृत चर्चा करें सर्वसम्मति व आपसी सहयोग से बुराइयों व अपराधो पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया ग्रामीणों ने बताया कि पॉच गांवो के लोग अपने स्तर पर ही गांव गांव जाकर लोगों से अपील करेंगे और गोकशी, साईबर ठगी ,ऑनलाइन ठगी ,डीजे बजाना, दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज कराना,जुआ ,सट्टा सहित अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की अपील करेंगे|पंचायत में जुहरू खॉन फज्जरू खॉन ,हमीद खान,किशनलाल,हन्नी,रति मौहम्मद,रामशरन ,सौराब अकबर ,जगदीश ,तस्लीम शहीद जैकम सहित पांचों गांव के लोग मौजूद थे|

यह भी पढ़ें :  डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने डीग पहुंचकर आमजन से की रामा श्यामा

P. D. Sharma 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now