ग्रामीणों का आरोप – मूलभूत सुविधाओं से रखा जा रहा वंचित घोटालों की जांच करने की किया मांग
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड जसरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोटाढ़ के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में सिर्फ कागजों पर विकास किया जा रहा है जब कि जमीनी हकीकत यह है कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।इस बाबत हम लोगों ने खंड विकास अधिकारी जसरा से मिलकर ज्ञापन दिया था कि ग्राम पंचायत में सिर्फ कागजों पर विकास किया जा रहा है तत्काल जांच करवा करके समाधान किया जाए नहीं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद 1 नवंबर 2023 से ग्रामीणों ने अनशन पर बैठकर जिम्मेदारों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। बताते चले कि धरने की जानकारी होने पर एडियो आईएसबी विज्ञान प्रभाकर शुक्ला व ग्राम विकास अधिकारी यशवंत यादव धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देने में जुट गए मगर ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाए। ग्रामीणों का कहना था की समस्याओं का समाधान हो नहीं तो हम लोग ब्लॉक परिसर का घेराव कर तालाबंदी का भी कार्य करेंगे। ऐसे में उन्हें दबे पांव बैरंग वापस लौटना पड़ा। धरने में मुख्य रूप से अंकित शुक्ला, पंकज मिश्रा, देशराज कोल,मुरली कोल,शिवजी शुक्ला,रामकुमार शुक्ला उर्फ देवी, चंद्र्वती कोल विमला कोल,राहुल,अभय,सुरजन आदिवासी,मुरारीलाल द्विवेदी, अंकित गुप्ता आदि गांव के तमाम किसान ग्रामीण मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।