नदबई|आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या को लेकर तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि खारे एवं जहरीले हो चुके पुराने बोरवेलों के स्थान पर नए दो बोरवेल स्वीकृत किए जाएं, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि, वर्तमान में लखनपुर उप तहसील मुख्यालय में जितने भी बोरवेल मौजूद हैं, उनका पानी पूरी तरह खारा हो चुका है। जल में फ्लोराइड और अन्य हानिकारक तत्वों की मात्रा अधिक होने के कारण स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी के सेवन से दांतों में पीलापन, हड्डियों की कमजोरी, पेट संबंधी बीमारियां और त्वचा रोग जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, भीषण गर्मी के दौरान पानी की खपत बढ़ जाती है और जब पानी की गुणवत्ता ही खराब हो तो स्थिति और अधिक भयावह हो जाती है। पहले से ही कई परिवार दूषित जल के कारण परेशान हैं और अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों में पेयजल की किल्लत गंभीर रूप ले सकती है।