जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान


एसडीएम सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग जनसुनवाई में करीब 70 परिवाद दर्ज

नदबई, 4 जुलाई। नदबई ब्लॉंक में गुरुवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें बिजली-पानी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, मुख्य रास्ते पर पानी एकत्रित होने, सरकारी योजना से लाभान्वित नही होने सहित अन्य समस्याओं के 70 प्रकरण दर्ज हुए।
एसडीएम गंगाधर मीणा ने ग्राम पंचायत नयावास में जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मौके पर समाधान किया। तहसीलदार कैलाश गौतम ने ग्राम पंचायत कटारा, बरौलीछार, अखैगढ़ में, नायब तहसीलदार दीपा यादव ने खेडीदेवीसिंह, खटौटी, नाम, रायसीस में, अतिरिक्त विकास अधिकारी सौदान सिंह ने लुहासा, गांगरौली, बहरामदा, ऐचेंरा व श्रीराम सैनी ने ऊॅंच, भदीरा, रौनीजा, करीली, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी मुकेश अग्रवाल ने जहांगीरपुर, बछामदी, गगवाना, अटारी, सीबीईओ सुरेश भातरा ने मई, डहरा, परसवारा, लखनपुर, सहायक अभियंता शिवसिंह मीना ने पिपरऊ, बरौलीरान, तलछेरा, उटारदा, सहायक अभियंता आशा बोहरा ने हन्तरा, न्योठा, झारकई, खांगरी एवं बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक ने कबई, करही, पहरसर व गादौली में जनुसनवाई दौरान समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया।


यह भी पढ़ें :  दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा ओममंत्र का जाप, हनुमान चालीसा पाठएवं भजन कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now