टोल प्लाजा को धंधावली से हटा कर जिला सीमा पर शिफ्ट करने की मांग
सूरौठ। भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित धंधावली टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहन चालकों से फिर से शुरू की गई टोल वसूली के विरोध में रविवार को कस्बे के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। लोगों ने मात्र 1 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों के वाहन चालकों से की जा रही टोल वसूली पर आक्रोश जताया एवं टोल प्लाजा को नियम अनुसार धंधावली से हटाकर करौली भरतपुर जिला सीमा पर स्थित गांव धाधरैन के पास शिफ्ट करवाने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी है कि 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के वाहन चालकों से टोल वसूली बंद नहीं की गई एवं डीपीआर रिपोर्ट के मुताबिक टोल प्लाजा को जिला सीमा पर शिफ्ट नहीं किया गया तो सर्व समाज की पंचायत आयोजित कर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, सूरौठ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, ठेकेदार पिंटू सिंघल, गिरधारी शुक्ला, भौमेश पाराशर, लक्ष्मण शर्मा, मस्ता माली, सरफराज खान, सोनू, रुपेश कुमार सहित काफी लोग रविवार को मरघट चौराहे के पास एकत्रित हुए तथा स्थानीय वाहन चालकों से की जा रही टोल वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी सहित काफी लोगों ने बताया कि पूर्व में किए गए आंदोलनों के पश्चात धंधावली टोल प्लाजा पर कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों के वाहन चालकों से टोल वसूली बंद कर दी गई थी लेकिन अब फिर से स्थानीय वाहन चालकों से टोल वसूली शुरू कर दी गई है जो की पूरी तरह गलत है।
लोगों ने बताया कि आरएसआरडीसी की डीपीआर रिपोर्ट में टोल प्लाजा को स्थापित करने की जगह करौली भरतपुर सीमा पर निश्चित की गई थी। फिर भी मनमर्जी से आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने टोल प्लाजा को जबरदस्ती से सूरौठ से महज 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव धंधावली के पास स्थापित कर दिया। जब टोल प्लाजा स्थापित किया जा रहा था तो ग्रामीणों के विरोध करने पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि 5 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत आने वाले गांवों के वाहन चालकों से टोल वसूली नहीं की जाएगी । इसके बावजूद भी स्थानीय वाहन चालकों से टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है। लोगों ने बताया कि नियमानुसार 20,000 की आबादी वाले स्थान के 2 किलोमीटर के दायरे में कोई भी टोल बूथ स्थापित नहीं किया जा सकता जबकि सूरौठ कस्बे की आबादी करीब 25000 है एवं सूरौठ से टोल बूथ की दूरी महज 1 किलोमीटर दूरी पर है। इसके अलावा सूरौठ के नाम से धंधावली में टोल बूथ संचालित किया जा रहा है। टोल कर्मी आए दिन स्थानीय वाहन चालकों से झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं।