सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अफसरों को सौंपा ज्ञापन


सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अफसरों को सौंपा ज्ञापन

बयाना, 13 सितंबर। पीडब्ल्यूडी की ओर से गांव नगला जलसिंह से सीदपुर तक निर्माणाधीन डामर सड़क निर्माण कार्य में मापदंडों की अनदेखी की जा रही है। घटिया सड़क निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार शाम मौके पर पहुंचकर रोष जताते हुए पीडब्ल्यूडी के एईएन दीपक कुमार व जेईएन रामावतार गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क निर्माण सही नहीं कराने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ठेकेदार ने पिछले दिनों ही दुबारा से काम शुरू किया है। लेकिन गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने से ग्रामीणों में रोष पनप गया है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत के नेतृत्व में मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की शह पर ठेकेदार द्वारा मापदंडों की अनदेखी करते हुए सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए डब्ल्यूबीएम लेयर की ठीक तरीके से कुटाई नहीं की जा रही है। उसमें जगह-जगह गड्ढे रह गए हैं। सड़क की चौड़ाई भी निर्धारित से कम ली जा रही है। पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता रामावतार गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को टेंडर की शर्तों के अनुसार गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now