कामां 10 अप्रैल। तहसील क्षेत्र के गांव धिलावटी में स्थित ग्राम पंचायत की आबादी भूमि खसरा नम्बर 1073 पर से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम कामां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत धिलावटी की आबादी भूमि खसरा नम्बर 1073 है। जिसमें एक प्लॉट में जलदाय विभाग ने गांव में पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग और पानी की टंकी बना रखी थी। बोरिंग के बन्द होने पर लोगों ने उसके पाइप व मोटर को चोरी कर निकाल लिया तथा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया।
ज्ञापन देने वालों में किशोर यादव,रामवीर,राजेश, बबलू,हरिदास,सुंदर सिंह,मानसिंह,सुभाष व महेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।