किसानों ने किया प्रदर्शन, बिजली की समस्या को लेकर कई दिनों से हैं परेशान; तालाबंदी कर विधुत कनिष्ठ अभियंता निर्भानसिंह का किया घेराव
नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित 33/11 विधुत सब स्टेशन पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे, गांव नगला मई के किसानों के साथ थ्री फेस विधुत सप्लाई बाधित होने पर विधुत सबस्टेशन पर तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन कर विधुत कनिष्ठ अभियंता निर्भानसिंह का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की विगत 8-10 दिन से फसल मे पानी हेतु थ्री फेस विधुत बाधित हो रही है। बार- बार विधुत कटने एवं कम वोल्टेज आने से बोरवेलों की मोटरें जल रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं फसल सूख रही हैं। विद्युत वितरण का कोई भी अधिकारी किसानों के फौन तक नहीं उठाते हैं। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता मोहित कटियार पर आरोप लगाया की समय रहते सिस्टम इम्प्रूव किया होता तो रबी सीजन मे फसल को निर्बाध विधुत मिलती परन्तु, ऑफिस मे बैठे बैठे विधुत सब स्टेशनों को चला रहे हैं यह अधिकारी महोदय। ऊधर कनिष्ट अभियंता निर्भानसिंह ने समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर, सोमवार तक विधुत समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। शीध्र स्पेशल कृषि फीडरों को करीब एक किमी भूमिगत केबल लगाकर विधुत सबस्टेशन से जोडकर, विधुत आपूर्ति सुचारु की बात पर ग्रामीण शांत हुए। सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीणों धरने पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी विधुत विभाग की होगी। उक्त समस्या के संबंध मे शीध्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह को अवगत करवाया जाऐगा। इस अवसर पर दिलीप सिनसिनवार अलीपुर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य संपतसिह,भरतसिंह, मौहकम,श्यामसिंह,हरवीर,अजीत सिंह, छीतर,प्रताप,रामवीर,सुखदेव,बाबूलाल, लोकेंद्र,च्यवनप्रकाश,हरिमोहन,धनश्याम, मुकेश,कल्लू,मोहनसिंह,भूपेंद्र,शिवसिंह, अरविंद इन्दलसिंह,रवि,भोला, लाखनसिंह,गोली,उमाकांत इंदोलिया,नबाबसिंह,आदि किसान उपस्थित रहे।