गंदे पानी व कीचड़ में होकर निकालनी पडती हैं अंतिम शव यात्रा; ग्रामीणों ने जल्द समाधान कराने की मांग की
नदबई-विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारों और जनप्रतिनिधियों की हकीकत गांव चितारी की बदहाल सड़कें खुद बयां कर रही हैं। करोड़ों के बजट और ग्रामीण विकास योजनाओं के बावजूद चितारी गांव की मुख्य सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है। कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों का जीना दू-भर हो गया है।
गंदे पानी व कीचड में होकर निकालनी पडती हैै अंतिम शव यात्रा,फिर भी प्रशासन मौन
ग्रामीण अभिषेक शर्मा ने बताया कि,चितारी गांव की बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, हाल ही में गांव के एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा तक गंदे पानी और कीचड़ से होकर निकली। यह दृश्य न केवल हृदयविदारक था,बल्कि प्रशासन की संवेदनहीनता का भी प्रमाण है। ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने कई बार पंचायत,ब्लॉक प्रशासन और जिला अधिकारियों से गुहार लगाई,लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घर-घर के आगे जमा है गंदा पानी,महामारी फैलने की है आशंका
ग्रामीण चंद्रकुमार का कहना है कि,घरों के आगे जमें गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे महामारी सहित बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। खासतौर पर डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद न तो पंचायत द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई और न ही समस्या का समाधान हुआ है।
गाँव की इस जल भराव व कीचडयुक्त सड़क पर बाइक सवार हो चुके हैं घायल
सिर्फ पैदल चलने वाले ही नहीं,बल्कि दोपहिया वाहन चालकों को भी इस बदहाल सड़क की वजह से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार बाइक फिसलने की घटनाएं हो चुकी हैं,जिसमें लोग चोटिल भी हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन आंख मूंदे बैठा है और ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान करने को तैयार नहीं है।
सरपंच और अधिकारियों की अनदेखी, के चलते खुली विकास के दावों की पोल
ग्रामीणों ने बताया कि,उन्होंने कई बार सरपंच और ब्लॉक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। न कोई निरीक्षण हुआ और न ही किसी ने संजीदगी से इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया। सरकारें तो गांवों के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी करती हैं,लेकिन वह राशि जाती है कहां जाती…? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
ग्रामीणों की मांग:
जल्द हो सड़क निर्माण
चितारी गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि, जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए और सड़क का निर्माण कराया जाए। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और आवागमन सुचारू रूप से हो सके।