समाज सेवी रामवीर ठेकेदार का ग्रामीणों ने किया स्वागत व सम्मान


बयाना 21 अगस्त। बयाना उपखंड के गांव महरावर में आयोजित एक सामाजिक समारोह में गुर्जर समाज के समाजसेवी रामवीर सिंह ठेकेदार गुदरियापुरा का पांच गांवों के पंच पटेलों की ओर से फूल मालाएं व साफा आदि पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में गांव जैता नगला, बंसिया का नगला, बंडा का नगला और बेड़ा का नगला व नगला गढ़ी एवं गांव गुदरिया पुरा व महरावर आदि गांवों के ग्रामीण एवं पंच पटेल मौजूद रहे।जिन्होंने बताया कि रामवीर सिंह ठेकेदार की ओर से समाज सेवा व गांवों के विकास और गुर्जर समाज के सामाजिक उत्थान व एकता के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों के लिए उनका स्वागत सम्मान किया गया है।


यह भी पढ़ें :  पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण ने बामनवास से चुनाव लड़ने की ठोकी ताल, केंद्रीय पर्यवेक्षक को दिया आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now