सवाई माधोपुर, 07 मई 2025। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य कृष्ण पाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के अधिकार मित्र मुकेश कुमार शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत खटुपुरा में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण पाल के द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन वर्ष में चार बार किया जाता है। 10 मई 2025 को एडीआर सेन्टर एवं जिला मुख्यालय स्थित न्यायालयों तथा तालुका गंगापुर सिटी, खण्डार, बौंली, बामनवास पर स्थित न्यायालयों तथा न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाड़ा में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्री-लिटीगेशन प्रकरणों में मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित क्लेम के विवाद, 138 एनआई एक्ट के विवाद, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद, गृहकर एवं नगरीय विकास कर के विवाद, शहरी जमाबंदी के विवाद, फसल बीमा पॉलिसी से संबंधित विवाद, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं ग्राहकों के मध्य विवाद, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी, मोबाईल, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद, भरण-पोषण एवं बालकों की अभिरक्षा से संबंधित विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद, उपभोक्ता विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य विवादों तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में 138 एनआई एक्ट के विवाद, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, एमएसीटी के प्रकरण, तलाक को छोड़कर वैवाहिक विवाद के प्रकरण, भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, उपभोक्ता एवं विक्रेता या सेवा प्रदाताओं के मध्य विवाद, कर संबंधी विवाद, रियल एस्टेट संबंधी विवाद, वाणिज्यिक विवाद से संबंधित प्रकरण एवं अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझौते से निस्तारण किया जावेगा।
अधिकार मित्र मुकेश कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से प्री-लिटीगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय स्तर पर एडीआर सेन्टर एवं संबंधित न्यायालयों में तथा तालुका स्तर पर गंगापुर सिटी, खण्डार, बौंली, बामनवास में स्थित न्यायालयों तथा न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाड़ा में आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के संबंध में अपील की गई।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।