विनोद जैन अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष नियुक्त


सवाई माधोपुर 22 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष पद पर विनोद जैन को नियुक्त किया है।जिला अध्यक्ष विनोद जैन ने जिला कार्य समिति का गठन किया जिसमें जिला प्रभारी महावीर जैन आलनपुर, उपाध्यक्ष सुरेश जैन एम.पी. कॉलोनी, डॉ.तीव्र जैन हा.बो., महावीर प्रसाद जैन राजनगर, रमेशचंद जैन कटला, सचिव अनिल जैन कोर्ट वाले, कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश जैन आदर्शनगर, सह कोषाध्यक्ष प्रेमचंद जैन मीना कॉलोनी, संगठन सचिव मनोज जैन रामड़ी वाले, धीरज जैन बजरिया, मनोज जैन बुक डिपो, सत्यप्रकाश जैन आटुण वाले, प्रचार प्रभारी राकेश जैन मण्डी रोड, प्रचार सचिव संजय जैन हा.बो., कार्य समिति सदस्य रमेश चंद जैन हा.बो., धीरज जैन प्रेम मंदिर कॉलोनी, हनुमान जैन कलेक्ट्रेट, महेंद्र कुमार जैन हा.बो., पारस जैन शहर, महावीर प्रसाद जैन कटला, कमलेश जैन आदर्श नगर को नियुक्त किया है। इनका कार्यकाल सत्र 2024 से 2028 तक रहेगा।
जिला अध्यक्ष विनोद जैन ने बताया कि यह समिति सामाजिक, धार्मिक कार्य करते हुए समाज में एकजुटता, आपसी भाईचारा व एक दूसरे की मदद के लिए अग्रणी रहकर कार्य करेगी।


यह भी पढ़ें :  एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता एवं वाणिज्यक सहायक प्रथम को रिश्वत लेते पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now