रेडीमेड एसोशिएशन के विनोद शर्मा बने अध्यक्ष


डीग 16 मार्च| रविवार को रेडीमेड एसोशिएशन संघ का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान सर्वसहमति से विनोद शर्मा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर मुकेश गोयल, महामंत्री पद पर गौरव खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ऑडिटर पद पर मोहन एवं चन्द्र पाल शर्मा को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर पंकज सौखिया,गोरी शंकर,रिंकू,अकिंत जग्गी,विशाल,नीटू सचदेवा, बॉबी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूछरी का लोठा श्री नाथ जी मन्दिर मुकटमुखारविन्द में की पूजा अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now