विप्र फाउंडेशन जिला अधिवेशन आज गढ़ी परतापुर में


कुशलगढ़| विप्र फाउंडेशन जिला अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी, जिला अध्यक्ष ललित जी जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा व नव मनोनीत जिला मंत्री के.के.पण्डया सा.के आतिथ्य में ग्रीन फील्ड विद्यालय परतापुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तर से कार्य शाला में अधिक से अधिक संख्या और अधिक से अधिक ग्राम इकाइयों से प्रतिनिधित्व पर जोर दिया गया। साथ ही लीमथान में 30 अप्रेल परशुराम जन्मोत्सव से 2 मई शंकराचार्य जयंती तक तीन दिवसीय आयोज्य 101 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ और विशाल गंगा जल कलश यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए ब्लाको से प्रतिनिधियों को को अधिक संख्या में सर्व सनातन समाज को जोड़ने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वृद्धजन सम्मान, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान उपलब्धि प्राप्त मेधावी छात्रों का अभिनंदन,व मातृशक्ति की उपस्थिति पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सुधिर भट्ट , कृपाशंकर जोशी जिला सदस्य रजनीकांत ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, वासुदेव मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा , जिला उपाध्यक्ष जुगल पाठक, संगठन मंत्री दीपक जोशी, दिलीप मेहता डडूका, गिरीश .वी.पंडया, ब्लॉक महामंत्री भरत दवे, सचिन शर्मा, जुगल पंड्या, गौरव शर्मा कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक गढ़ी उपाध्यक्ष रमेश व्यास व आभार गिरीश एस पंड्या ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now