विप्र सेना का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मिलन पंड्या ने बताया की आज जिला स्तरीय सर्व ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह श्री हरिदेव जोशी रंगमंच मे सम्पन्न जिसमे 350 से अधिक प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जिसमे सत्र (23-24) सीबीएससी /आरबीएससी 10वी और 12वी के 80 प्रतिशत वाले विद्यार्थी,ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन 70 प्रतिशत वाले विद्यार्थी,सत्र (23-24) एम बी ए,सीए, इंजीनिरिंग, एल.एल.बी.एम बीबीस,बीएचएमएस डिग्री,राजकिय सेवा मे नियुक्ति एवं विशेष सम्मान राज्य,राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान,और अन्य गतिविधियों मे उल्लेखनीय योगदान करने वालो का सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी वरिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं संत रघुवीर दास महाराज उपस्थित थे। राष्ट्रीय सचिव मुकेश पाठक ने स्वागत एवं परिचय उद्बोधन दिया तथा ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का आवाहन किया।राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाडी ने उद्बोधन देते हुए कहा की सभी सक्षम लोगों को समाज के जरूरतमंद बच्चो को आगे शिक्षा कराने मे मदद करनी चाहिए तथा उन्होंने प्रतिभाओ को हर सम्भव मदद करने का आश्वसन दिया। संत रघुवीर दास महाराज ने कहा की सभी सनातन समाज को एकजुट रहना चाहिए ऐसे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम होने चाहिए ताकि समाज मे ऊर्जा बनी रहे।सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा समाज हित के लिए कोई भी आवश्यकता होतो मे हमेशा तैयार रहुगा।दिनेश शर्मा ने कहा की विप्र सेना बांसवाड़ा द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है तथा ये आयोजन की सराहनीय की।कार्यक्रम मे वंदे मातरम गीत सोनिया वैष्णव ने किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश आचार्य और आभार जीतेन्द्र वैष्णव ने व्यक्त किया।कार्यक्रम मे संरक्षक दिनेश भट्ट,सभागीय अध्यक्ष जीतेन्द्र पंड्या,महेश उपाध्याय,मयंक व्यास,विकास भट्ट,सौरभ जोशी,महिला संयोजक राधा जोशी,हेमेंद्र पंड्या,नवनीत दवे, मेतवाल,प्रणव पंड्या,हेमेंद्रनाथ पुरोहित,हेमंत त्रिवेदी,भूमित वैष्णव, जयदीप व्यास,संतोष दवे,सुनील दवे,अमृतलाल सनाढया,महेश चंद्र द्विवेदी,संदीप पंड्या,जय प्रकाश व्यास,नकुल नागर, उमग पंड्या आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing