मंदिरों में पूजा के लिए विप्र बंधुओं को ही प्राथमिकता दी जाए- हेमराज दीक्षित


मंदिरों में पूजा के लिए विप्र बंधुओं को ही प्राथमिकता दी जाए- हेमराज दीक्षित

बौंली |अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के परशुराम सेना प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आचार्य हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में अनेकों विप्र बंधुओं ने बौंली उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को ज्ञापन सौंपकर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए विप्र बंधुओं को ही प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय सर्व ब्राह्मण समाज उपखंड बौंली के अध्यक्ष हनुमत दीक्षित, राज किशोर जोशी, महेश शास्त्री, राजकुमार शर्मा, योगेंद्र शर्मा, गिरीश गौतम, श्यामलाल शर्मा, रवि गौतम, लोकेश शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, मोनू पूरी, तारा चंद दुबे, अरविंद पंचोली, लक्की जोशी, शिव कुमार पाराशर एवं शिव कुमार बुंदेला सहित अनेकों प्रतिष्ठित विप्र बंधुओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में अंकित किया है कि राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग ने पुजारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं जिसमें 22 पुजारियों को नियुक्त किया गया है इसमें अनेकों पुजारियों को अलग-अलग जातियों से लिया गया है जिसका सर्व ब्राह्मण समाज विरोध करता है पूरे भारत मे आदिकाल से सभी शासन एवं देवस्थान विभाग द्वारा भी विप्र समाज को ही कर्मकांड के आधार पर मंदिरों में पुजारी की नियुक्ति किया जाता देखा गया है यह विप्र समाज पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिरों में सेवा करता रहा है हिंदू संस्कृति में सभी समाज को अपने अपने कार्यों की प्राथमिकता दी गई है इसी प्रकार विप्र बंधुओं द्वारा भी अपनी आजीविका का कार्य करने के लिए मंदिरों की सेवा पूजा एवं कर्मकांड के लिए जाना जाता रहा है एवं हमेशा ही यही समाज सभी हिंदू समाज के लोगों की कर्मकांड व पूजा द्वारा सेवा करता रहा है। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग के इस कार्य का सर्व ब्राह्मण महासभा विरोध करती है।

यह भी पढ़ें :  तिरंगे रंग में रंगा चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर

श्रद्धा ओम त्रिवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now