बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन व सेवक पुजारी महासंघ ने आज कलेक्टरी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया गांव नागावाडा तहसील बागीदौरा जिला बांसवाड़ा में माफी भूमि पुजारीयो पर जबरन असामाजिक तत्वों द्वारा नोरा छात्रावास बनाने हेतु निव भरी तभी महासंघ ने कही बार उपखंड थाना अधिकारी कलिजरा में रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि उल्टा असामाजिक तत्वोंके लोगों द्वारा पुजारी कि माफि भुमी पर करीब 21बीगा, जमीन पर रोक लगाते हुवे मंदिर चाबियां खोश ली और पुजारीयो धमकी दी कि घर छोड़ कर चले जावो नहीं तो जान से मार डालेंगे। दिनांक 26 जुलाई 24 को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया उस ज्ञापन पर किसी प्रकार कि कोई कार्रवाई नहीं होने से विप्र फाडणडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी और पुजारी महासंघ के संभाग अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा के नेतृत्व में पुजारी महासंघ ने धरना दिया माग कि है कि समय रहते हुए मंदिर कि चाबियां सुपरत कर भुमी लोटाई जावे अन्यथा अगला पड़ाव सचिवालय मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जावेगा धरना स्थल पर विप्र फाडणडेशन के प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, जिला अध्यक्ष ललित जोशी,महामंत्री शशिकात शर्मा पुजारी सेवक के जिला अध्यक्ष मगनलाल शर्मा,महामंत्री मोहन शर्मा प्रदेश मंत्री नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष भरत सेवक समाज के जिला अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा,रमेश,मुकेश,राजेन्द्र मनोहर जोशीआदि महिला व अधिक संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे