कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने आगामी 31 जनवरी सामूहिक यज्ञोपवित् एवम युवक युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए ललित कुमार द्विवेदी को सह संयोजक नियुक्त किया है। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के सूचना और प्रोध्योगिकी जिला संयोजक अमित शुक्ला ने बताया की युक्त नियुक्ति जिला अध्यक्ष ने प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुशंशा पर की है.
स्मरण रहे उक्त आयोजन के लिए संयोजक वरिष्ठ शिक्षा विद महेंद्र त्रिवेदी को नियुक्त किया गया है वही सामूहिक यज्ञोपवित् संयोजक रामशंकर जोशी एवम युवक युवती परिचय संयोजक मनोहर जोशी को नियुक्त किया जा चुका है।