बांसवाड़ा, अरुण जोशी: विप्र फाउंडेशन की बैठक डूंगरपुर जिले के मुंगेड ग्राम में नीलकंठ महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता ग्राम के ही वरिष्ठ गजेन्द्र व्यास ने की।
मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी थे। विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा जिला संरक्षक रुद्रेश्वर पंड्या गनोड़ा तहसील महिला अध्यक्ष शशी जोशी एडवोकेट दीपक जोशी थे। उक्त बैठक में शशि जोशी महिला प्रकोष्ठ गनोड़ा तहसील अध्यक्ष ने 22 दिसंबर रविवार को लियो कॉलेज बांसवाड़ा में आयोजित संभाग स्तरीय विप्र महिला महाकुंभ एवं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए सभी को निमंत्रित किया। गजेन्द्र व्यास ने अपने उद्बोधन में विप्र महिला महाकुंभ के आयोजन के प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि मुंगेड से अच्छी संख्या में महिला शक्ति सपरिवार आयोजन में उपस्थिति दर्ज करावेगी। इस अवसर पर संचालन ऋषि शर्मा ने ओर स्वागत सुभाष जोशी ने किया तथा लालशंकर शर्मा,प्रभुलाल व्यास,लीलाराम, अमृतलाल सेवक गौरीशंकर सेवक मदनलाल सेवक वासुदेव सेवक सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे।