डुंगरपुर के मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले विप्र समाज के फस्ट ईयर के छात्र
प्रथम व्यास की तबीयत खराब होने से अहमदाबाद में भर्ती
उदयपुर| डुंगरपुर के मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले विप्र समाज के फर्स्ट ईयर के छात्र प्रथम व्यास पिता दीपेन व्यास निवासी पत्रकार कॉलोनी, डूंगरपुर की रैगिंग करते हुए सीनियर छात्रो ने धूप में खड़ा कर 48 डिग्री तापमान में 350 उठक बैठक करवाते हुए उसके साथ अमानवीय कृत्य किया, जिससे प्रथम व्यास की तबीयत खराब होने से अहमदाबाद में भर्ती करवाया। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है। इस घटना के विरोध में आज विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा उदयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी गई। ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए, पीड़ित परिवार को न्याय के साथ छात्र प्रथम व्यास के ईलाज के दौरान चल रहे व्यय का भुगतान करने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश सचिव ओम जोशी, विप्लव,इंदर मेनारिया, राजेश मेनारिया, मोहित,पूर्वी देहात जिला अध्यक्ष केशव व्यास नीरज नागदा, पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल,शहर उपाध्यक्ष लोकेश मेनारिया, मोहन मेनारिया,देवेंद्र मेनारिया, तिलक मेनारिया, राहुल जोशी, जय पाठक, अनुराग शर्मा,प्रियांश पालीवाल,हिमांशु पालीवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।