विप्र फाउंडेशन ग्राम इकाई आसोडा में कल्ला धाम और भेरव मंदिर में वृक्षारोपण किया


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन ग्राम इकाई आसोडा तहसील गढ़ी द्वारा आज कल्ला धाम पर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही भेरव मंदिर पर भी वृक्षारोपण किया गया। अशोक जामुन,आंवला सहित अनेक प्रजाति के पौधे बंद परकोटे में लगा कर बड़े करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता गिरिजा शंकर पंड्या ने की मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन प्रदेश महा मंत्री योगेश जोशी विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव नवनीत त्रिवेदी तलवाड़ा जिला महामंत्री शशिकुमार शर्मा बांसवाड़ा,विनोद उपाध्याय रोहिड़ा तथा रोहिड़ा इकाई अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय थे। इस अवसर पर सर्व सम्मति से ग्राम इकाई का पुनर्गठन किया जिसमे संजय पंड्या को इकाई अध्यक्ष चुना गया। जयप्रकाश पंड्या का नाम सरक्षक गिरिजाशंकर पंड्या का नाम जिला पधाधिकारी हेतु महेंद्र पंड्या तहसील पदाधिकारी हेतु हिमेश उपाध्याय युवा प्रकोष्ठ तहसील पदाधिकारी हेतु, शैलेश पंड्या,उपेंद्र पंड्या जिला कार्यकारिणी सदस्य हेतु चयन कर दिए गए। इस अवसर पर ईश्वर माली,दिनेश माली,जयदीप उपाध्याय,प्रवीण चंद्र पंड्या,नारायण लाल तेली राजेंद्र पंड्या, नानूभाई दर्जी,भरत भाई पाटीदार,नरेंद्र पंड्या सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सनातन समाज की ग्राम स्तर पर बैठक बुला कर गांव में 500 से अधिक व्रक्ष लगाए जायेगे।अतिथियों का स्वागत जयप्रकाश पंड्या ने किया।धन्यवाद नव चयनित इकाई अध्यक्ष संजय पंड्या ने दिया।

यह भी पढ़ें :  सूरौठ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ शुभारंभ


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now