विप्र फाउंडेशन सागवाड़ा द्वारा 25 मई 2025 रविवार को घुटना, कूल्हा जोड़ रोग परामर्श शिविर


सागवाड़ा| अहमदाबाद के प्रसिद्ध डॉ प्रियांक गुप्ता वरिष्ठ जोड़ रोग परामर्श चिकित्सक व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन एचसीजी मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल (35,000 से अधिक जोडों के रोगियों का बिना आपरेशन सफल इलाज एवं 10000 से ज़्यादा सफल ऑपरेशन का व्यक्तिगत अनुभव) घुटने, कूल्हे एवं अन्य जोडों के दर्द तथा लिगामेंट समस्याओं के परामर्श हेतु सागवाड़ा में विप्र फाउंडेशन सागवाड़ा द्वारा आयोजित शिविर में उपलब्ध। NEO पब्लिक स्कूल, BRKGB बैंक के सामने,गामोढवाड़ा सागवाड़ा, तारीख :25 मई 2025 रविवार समय : सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक RGHS, CGHS व ECHS के लिए कैशलेस जोड़ प्रत्यारोपण सुविधा उपलब्ध पंजीकरण शुल्क 50 रुपये रजिस्ट्रेशन: फोन/व्हाट्सएप: डॉ विशाल भट्ट (वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट) 9313944424 / 9313944434
सयोजक विप्र फाउंडेशन सागवाड़ा प्रदीप गामोट जिला महासचिव एवं प्रभारी सागवाड़ा
9602482194 का संपर्क करें ये जानकारी डॉक्टर विशाल भट्ट ने दी।


यह भी पढ़ें :  व्यापारी पर हुई फायरिंग को लेकर बौंली नगर में आक्रोश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now