विप्र फाउंडेशन तलवाड़ा द्वारा दो अखाड़ों को राशि 1100रु प्रत्येक को दी गई


बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन तलवाड़ा द्वारा जिले की योजना अनुसार तलवाड़ा के दो अखाड़ों को राशि 1100रु प्रत्येक को दी गई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव नवनीत त्रिवेदी जिला सरक्षक हरिवंश त्रिवेदी सुरेश भट्ट ने उपस्थित रह कर संकल्प लिया की आगामी समय में सनातनी अखाड़ों को आधूनिक स्वरूप दिया जावेगा। इस अवसर पर मारुति व्यायाम शाला में कपिल रावल,शक्ति बुनकर,प्रशांत गोरी दिव्य त्रिवेदी राजेश मीणा ईशान सोमपुरा उपस्थित थे। इसी के साथ वीर बजरंग व्यायाम शाला को भी सहयोग दिया गया.


यह भी पढ़ें :  खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now