विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा हाटकेश्वर महादेव मंदीर नागरवाड़ा पर फागोत्सव का आयोजन किया


कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित फागोत्सव मे अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिला अध्यक्ष अर्चना दवे ने की। विशिष्ट अतिथि विप्र महिला प्रकोष्ठ भजन संयोजक कामिनी नागर, प्रदेश सचिव पुष्पा व्यास, संध्या पड्या थी। जिसमें वडनगरा नागर ब्रामहं महिला सहित समस्त मातृ शक्ति ने बड़े ही उत्साह से बड़ी संख्या मे भाग लिया। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंडल में राजेश्वरी,पुष्पा जी, बुलबुलजी,जाह्नवीजी,ममता जी ने मेरे बांके बिहारी लाल जैसे भजनों से सभी झूम उठे, वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ कामिनी जी एवं नागर समाज की वरिष्ठ महिला कोकिला चेतना निरंजना चंद्रिका आई होली आई हो हो,मेने ओडी लाल चुनरिया कन्हैया तोरे रंग में जैसे मन मोहक होली के भजनों से माहौल झूम उठा। विप्र फाउंडेशन महिला में अनिता नागर,प्रेरणा नागर रश्मि जोशी,रश्मि नागर,कविता नागर,शालिनी नागर मुख्य रूप से उपस्थिति रही.
उक्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता अनिता नागर ने देते हुए बताया की प्रदेश महामंत्री डा. कीर्ति आचार्य ने विप्र फाउंडेशन द्वारा मंडारेश्वर् महादेव मंदीर पर संचालित अखंड अन्न क्षेत्र की जानकारी दी वही अर्चना दवे जिला अध्यक्ष ने नारी शक्ति को विप्र फाउंडेशन से जुड़ने का निवेदन करते हुए आगामी परशुराम जयंती से शंकराचारी जयंती तक श्री परशुराम श्री कृष्ण धाम लिमथान पर आयोजित होने वाले 101 कुंडीय विष्णु यज्ञ मे भाग लेने का निमंत्रण दिया। वही भजन संयोजक कामिनी नागर ने अखंड अन्न क्षेत्र हेतु आर्थिक सहयोग का आह्वान किया जिस पर अनेक महिलाओ ने धन सहयोग किया और आगे भी सहयोग का विश्वास दिलाया। सुलोचना दवे चंद्रिका नागर प्रमिला नागर हेमलता रेणु जानी आशा दवे प्रमिला दुर्गा नागर मंजुला नागर नलिनी अस्मिता पंड्या तारुलता श्रद्धा रेखा नागर रंजना झा कृष्णप्रिया दवे उक्त सभी महिलाएं सहित बड़ी सख्या मे मातृ शक्ति उपस्थिति रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now