बांसवाड़ा| भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने हेतु विप्र फाउंडेशन की बैठक मंदारेश्वर महादेव स्थित अखंड अन्नक्षेत्र में जिलाध्यक्ष श्री ललित कुमार जोशी के मुख्य आतिथ्य, नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णवकी अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि डा.कीर्ति आचार्य के संपन्न हुई इस अवसर पर मंदारेश्वर मन्दिर पर यज्ञ एवम लिमथान में चार दिवसीय अनुष्ठान हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार कर दायित्व सौंपे गए। मुख्य वक्ता योगेश जोशी ने बताया कि मदारेश्वर परिसर स्थित परशुराम मंदिर में एक कुंडीय विष्णु यज्ञ प्रधान आचार्य दिव्यभारत पंड्या के आचार्यत्व एवं मुख्य यजमान प्रणव पंड्या के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अमृत सनाढ्य, कैलाश जोशी, ललित जोशी,लोकेश आचार्य,प्रजेश पंड्या, विनोद जोशी,कीर्ति आचार्य, प्रेरणा नागर, महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष आशा उपाध्याय, अनीता नागर, अरुणा दीक्षित उपस्थित रहे।