विप्र महिला प्रकोष्ठ ने चाइनीज धागे के विरुद्ध भरी हुंकार


विप्र महिला प्रकोष्ठ ने चाइनीज धागे के विरुद्ध भरी हुंकार

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: श्री नाथ टेकरी मोहन कॉलोनी पर महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न हुई।
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जोशी मुख्य अतिथि एवम नगर अध्यक्ष इश्वरदास वैष्णव ,कैलाश जोशी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में महिला शक्ति ने बाजार में बेचे जा रहे चाइनीज धागे के विरुद्ध जन जागरण अभियान और प्रशासन को सक्रिय करने का निर्णय लिया।साथ ही आगामी 18 फरवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह हेतु सक्रिय भूमिका में रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कलावती भट्ट,रश्मि जोशी,पिंकी जोशी, सपना व्यास,राजेश्वरी वैष्णव,आभा सहित महिला शक्ति ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।


यह भी पढ़ें :  अंसारी मोहल्ले में पेयजल संकट गहराया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now