विप्र समाज करेगा वाल्मीकि समाज की दो बेटियों का विवाह


विप्र समाज करेगा वाल्मीकि समाज की दो बेटियों का विवाह

लालसोट 29 जनवरी। विप्र समाज लालसोट द्वारा सामाजिक समरसता के अन्तर्गत 6 फरवरी मंगलवार को आयोजित वाल्मीकि समाज की दो बेटियों के विवाह के लिए रविवार को विप्रजनों द्वारा देव निमंत्रण दिया गया। देव निमंत्रण के बाद भगवान परशुराम मन्दिर लालसोट में आयोजित विप्र समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग मे वैवाहिक कार्यक्रम की कार्य योजना पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया।
विप्र समाज सदैव सर्वे भवन्तु सुखिनरू की भावना के साथ सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाता रहा है और इसी सामाजिक समरसता के मिशन के परिप्रेक्ष्य में यह विवाह विप्र समाज द्वारा कोथून रोड स्थित होटल केशर गुलाब में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करवाया जाएगा। मीटिंग में वैवाहिक आयोजन से जुड़ी विनायक स्थापना, बारात स्वागत एवं अगवानी, मंगल स्नेहाशीष, पाणिग्रहण संस्कार, उपहार, नाश्ता व भोजन व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस अवसर पर राजेन्द्र डोब, एम पी त्यागी, सुनील खारला, जय प्रकाश महरावण्ड, वैद्य अशोक छावा, संजय उपाध्याय, नीरज टोरडी, गोविन्द बगड़ी, कविता शर्मा, सुनील पंचोली, श्रीकान्त सेडूलाई, राजेश जिंद, बाबू लाल पंडा, तरुण हाडा, बालमुकंद राजौली, ओम प्रकाश गोल, अशोक व्यास, अतुल होदायली, सियाराम शर्मा सहित कई विप्रजन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now