विप्र सेना बांसवाड़ा ने सभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मिलन पंड्या ने बताया की मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग कर परेशान करने के मामले में विप्र सेना बांसवाड़ा द्वारा आज सभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौप कर रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सौपे ज्ञापन में बताया की 15 मई को डूगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र प्रथम व्यास के साथ कुछ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग लेकर प्रताड़ित किया गया । वही इन सीनियर छात्रों द्वारा 300-350 उठ बैठ लगवाई गई ।और भीषण गर्मी में एक पहाड़ी पर चढ़ाया गया ।जिससे वह घायल हो गया और हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है ।वही लिवर खराब होने से छात्र डायलासीस करवाना पड़ रहा है । सीनियर छात्र द्वारा जूनियर छात्रों को जानबूझ कर प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसे रैगिंग करने वाले छात्रों के साथ कानूनी कार्यवाही करने की माँग की ताकि भविष्य मे आगे किसी अन्य छात्रों के साथ ऐसा नहीं होवे। विप्र सेना द्वारा मांग हे की पूरा खर्च कॉलेज प्रशासन देवे।ये अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुकेश पाठक,प्रदेश सचिव हेमेंद्रनाथ पुरोहित, सभागीय महासचिव ललित द्विवेदी,सुरेश पंड्या,अमृतलाल सनाढया,जिला उपाध्यक्ष संतोष दवे,चिराग भट्ट,दर्शन ठाकुर,निखिल म्यात,रजनीकांत शुक्ला,डॉ दिनेश द्विवेदी शैलेश दिवाकर,उमग पंड्या, यश जोशी,मयंक व्यास आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। ये जानकारी जिला महामंत्री नकुल दवे ने दी


Support us By Sharing