बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के द्वारा वरिष्ठ विप्र सम्मान के निर्णायानुसार आज गढ़ी तहसील के आसोडा और पालोदा के विप्र पदाधिकारियों द्वारा आज सम्मान किया गया। पालोदा के वरिष्ठ आदरणीय शंकर लाल त्रिवेदी को ब्रह्मऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालोदा से कमला शंकर पंडया, प्रशांत भाई, लक्ष्मण लाल पड्या, आसोडा से गिरिजा शंकर पंड्या, महेंद्र पंडया, भगवती शंकर दवे,, उपेंद्र पंडया, सूर्य नारायण पंडया, रजनी कांत पंड्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर आदरणीय विप्र गौरव शंकर लाल त्रिवेदी को पगड़ी पहना, विप्र उपरना ओढ़ा,भगवान परशुराम की तस्वीर भेट कर ब्रह्मऋषि सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर शंकर लाल जी त्रिवेदी ने विप्र फाउंडेशन और उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।