22 दिसंबर को विप्र महिला खेलकूद संभागीय स्तर पर आयोजन


बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की बैठक श्रीनाथ आश्रम मोहन कॉलोनी में संपन्न हुई। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य की अध्यक्षता,विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी के मुख्य आतिथ्य ओर जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,यज्ञोपवित एवं परिचय सम्मेलन केंद्रीय संयोजक वरिष्ठ शिक्षा विद महेंद्र त्रिवेदी,विधानसभा संयोजक भूदेव भट्ट थे। डा.कीर्ति आचार्य ने बताया 22 दिसंबर विप्र महिला खेलकूद संभागीय आयोजन किया जाना हे। जिस हेतु महिला शक्ति को सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने विप्र फाउंडेशन की मासिक सदस्यता शुल्क 100 रु जमा कराने का निवेदन किया। जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने 31 जनवरी अखिल भारतीय युवक युवती सम्मेलन एवं यज्ञोपवित संस्कार आयोजन को भव्य बनाने का आव्हान किया। केंद्रीय संयोजक महेंद्र त्रिवेदी ने विप्र फाउंडेशन को ब्राह्मण समाज का अग्रणी संगठन बताते हुवे सनातन समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर भूदेव भट्ट, कृष्णा गृहस्थी,रीना मेहता,पुष्पा व्यास,बरखा जोशी,कामिनी नागर,प्रमिला नागर ,कैलाश जोशी,नवीन त्रिवेदी,मदन मोहन भट्ट,जयंत व्यास इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखते हुवे संभागीय महिला खेलकूद आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें :  निकेश चरपोटा द्वारा 5वी बार रक्त दान किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now