शिवाड़ 28 फरवरी। घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन भक्ति श्रद्धा का ज्वार चरम पर रहा। मौसम साफ और सुहाना होने से श्रद्धालुओं की भारी बढ़ रही।
अनुमान के अनुसार शुक्रवार शाम तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन किए। भोले बाबा के दर्शनों के बाद देव गिरी पर्वत पर बने घुश्मेश्वर गार्डन में बनी कृत्रिम अमरनाथ गुफा महालक्ष्मी गार्डन 31 फीट ऊंची हनुमान प्रतिभा कृष्ण लीलाएं एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए। वहीं मेले में लगे मनोरंजन के साधनों का लुफ्त उठाया एवं मेले में खरीददारी की।
मंदिर पुजारी राजू पाराशर ने बताया कि मेले अब तक चार दिनों में 2 लाख श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की है।
महाशिवरात्रि मेले में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि तहसीलदार नीरज सिंह चौथ का बरवाड़ा पूर्व अधीक्षक अभियंता बहादुर सिंह कोटा मैनेजर शंकर लाल मीणा बैंक ऑफ़ बड़ोदा शिवाड़ में भगवान शंकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा लोकेंद्र सिंह मानक चंद जैन किशन पाटोदिया भंवर लाल महावर बेनी माधव शर्मा राजाराम गुर्जर सहित सभी सदस्यों ने अतिथियों सहित कवि विश्वामित्र दाधीच गौरव चौहान प्रदीप पवार सपना चौधरी सुरेंद्र समान सहित स्थानीय कवियों का माला साफा दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।