विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवलेश्वर प्रखंड के तत्वावधान में आयोजित विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हिन्दू महाकुंभ


प्रतापगढ़|विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवलेश्वर प्रखंड के तत्वावधान में आयोजित विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हिन्दू महाकुंभ रविवार को वरमण्डल हवाई पट्टी पर संतों के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। विश्व हिंदू परिषद प्रचार-प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवकीनन्दन ठाकुर रहे। अभयदास महाराज, क्रान्तिकारी प्रवक्ता मनोज कश्यप एवं विहिप प्रांत सह मंत्री सुंदर कटारिया, बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक किशनलाल रहे। सामाजिक क्षेत्र से पूर्व एसडीएम गोपाल बंजारा थे। कार्यक्रम में धर्म सभा को संबोधित करते हुए देवकीनन्दन ठाकुर ने कहा कि आज के समय मे त्रिशूल दीक्षा बहुत जरूरी है, देश और धर्म की रक्षा हम किताबों से नहीं कर सकते, आज के युवाओं का फोकस सिर्फ देश और धर्म को बचाने पर होना चाहिए। उन्होंने समस्त हिन्दू समाज से जातिवाद के जहर से बचने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति में अपना भविष्य बनाने के लिए सिर्फ कुर्सी की लालसा में एम.पी. एम ए ले बनने के लिए समाज में जातिवाद का जहर घोल रहे है और इसी जहर से देश विभाजित कर दिया गया l इसके लिए हमें जातिवाद से ऊपर उठकर धर्मवाद ओर हिंदूवाद घर घर तक पहुंचाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सनातन बोर्ड का गठन करना बहुत जरूरी है। प्रसाद में चर्बी मिलाकर धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। उन्होंने मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने की बात कही। कहा कि समय की मजबूरी है, सनातन बोर्ड जरूरी है। साथ ही उन्होंने समस्त सनातनी हिंदुओं से कहा कि हम सभी सनातनियों का सनातन में जन्म हुआ है और प्राण जाने तक सनातन धर्म का पालन करना है l उन्होंने धर्म परिवर्तन न करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर दुःख जताया और कहा आज हमने धर्म छोड़ दिया है। हम रोटी कपड़ा और मकान से पहले अपने धर्म की रक्षा करेंगे। साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना है। अतिथियों का स्वागत और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। गायत्री परिवार की ओर से दिनेश शर्मा और अर्जन सर्जन विप्र फाउंडेशन की ओर से चन्द्र शेखर मेहता ने महाराज देवकी नंदन ठाकुर को उपरणा ओढ़ा कर स्वागत सम्मान किया और महाराज श्री उत्तम स्वामी जी की जीवनी पुस्तक “सिद्ध योगी ” भेट की l कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन की रस्म के साथ सभी अतिथियो का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरंजयसिंह ने किया। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री यशपालसिंह सिसोदिया ने नागरिकों समस्त कार्यकर्ताओं, प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस ऐतिहासिक पल को याद‌गार बनाने के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष जगदीश मीणा, बजरंग दल जिला संयोजक महेश बारोलिया, प्रखंड अध्यक्ष चेनसिंह, मंत्री
नेपालसिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में शहर कोतवाल दीपक बंजारा एवं पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
संत और सैनिक का सदैव सम्मान करें तखतगढ धाम, मारवाड़ से आए अभयदास महाराज, पशुपतिनाथ मंदसौर से आए मणि चेतन्य महाराज शेरपुर म .प्र .से आए कांतिकारी ओजस्वी प्रवक्ता मनोज कश्यप ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज समाज को मानव धर्म तोडने के लिए कई सनातन धर्म को तोड़ने के लिए कई शड़यंत्र रचे जा है। अधर्म जब भी होता है,धर्म आड़ में होता है। हमें इससे बच कर रहना होगा। मनोज कश्यप ने कहा कि संत और सैनिक का सदैव सम्मान करें। क्योंकि एक राष्ट्र के लिए और दूसरा धर्म की रक्षा के लिए खड़ा है। यह धरती राणा प्रताप की है वीरांगनाओ की है। ये सभी धर्म की रक्षा के लिए लड़े हैं। हमें समाज में जागृति लाना होगा। जातियों में बटना बंद कीजिए। उन्होंने कहा जिस दिन जाति पर नहीं, धर्म पर होगा घमंड,उस दिन भारत होगा अखंड। अभयदास महाराज ने कहा कि मुगलों ने हिन्दू समाज को तोडने के लिए मंदिर खंडित किए। ताकि हिन्दू खंडित हो जाए, लेकिन जिनके मनमंदिर में श्री राम बैठे हैं। उसे कैसे खंडित का सकते हैं। उन्होंने संकल्प दिलाया कि जातिवाद जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे। हमारा सिर्फ एक लक्ष्य- हम सब राष्ट्र व धर्म की रक्षा करे। सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओंने त्रिशूल लेकर त्रिशूल दीक्षा ली गई और राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।
इससे पूर्व देवकी नंदन महाराज ने रोकड़िया हनुमान जी मन्दिर झासड़ी में दर्शन कर पूजा की l सावलिया सेठ के दर्शन भी किए l


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now