वीरेंद्र कुमार भट्ट को रक्तदानआयोजन सेवा प्रकल्प का जिला संयोजक नियुक्त


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी और वरिष्ठ पदाधिकारी से विचार विमर्श कर वीरेंद्र कुमार भट्ट (ठीकरिया) को रक्तदानआयोजन सेवा प्रकल्प का जिला संयोजक नियुक्त किया हे और साथ ही सालियां निवासी चिराग भट्ट को सह संयोजक.

उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी ने देते हुवे बताया की दोनो ही पदाधिकारी रक्तदान सेवा से बरसो से जुड़े हुवे हे। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने बताया की 23 जुलाई महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर प.चंद्रशेखर आजाद जयंती पर बांसवाड़ा शहर में भारतीय विद्या मंदिर संस्थान के सहयोग से डायलाब रोड स्थित सस्थान परिसर में रक्तदान का आयोजन हो रहा हे। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य ने बताया की रक्तदान को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह हे एवम भारतीय विद्या मंदिर सस्थान का सहयोग भी सराहनीय प्राप्त हो रहा हे.एवम रक्तदान करने पर सरकारी कर्मचारी को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राजकीय अवकाश देय है।


यह भी पढ़ें :  कुशलगढ विधानसभा में रमिला खड़िया का भारी रहा हाथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now