विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल समारोह आयोजित

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल समारोह आयोजित

भरतपुर, 09 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से देशभर के लाभार्थियों से संवाद कर केन्द्र सरकार की योजनाओं से जीवन में आये बदलाव के बारे में चर्चा की। वर्चुअल समारोह में भरतपुर से सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने देशभर के चुनिदा जिला से लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजनाओं के क्रियान्यवयन से जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी के रथों के संचालन के दौरान आयोजित किये जा रहे शिविरों से मिल रहे लाभ के बारें बताया। वर्चुअल समारोह को केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने भी संबोधित किया। कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में अतिरिक्त कलक्टर रतन कुमार स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम, आयुक्त नगर निगम बीना महावर सहित संबन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


Support us By Sharing