वर्चुअल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर 1 नवम्बर। अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के प्रतिष्ठित वैश्विक पटल पर सवाई माधोपुर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
पटल के समन्वयक, संस्था के वैश्विक अध्यक्ष तथा प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने किया। कवि सम्मेलन में नोएडा से इस संस्था के वैश्विक अध्यक्ष, प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव, नैरोबी, केन्या, दक्षिण अफ्रीका से प्रख्यात साहित्यकारा सारिका फलोर, कुवैत से प्रख्यात कवियत्री संगीता चैबे पंखुड़ी, कानपुर से प्रख्यात साहित्यकारा डॉ. रश्मि कुलश्रेष्ठ रश्मि, हथुआ, गोपालगंज बिहार से प्रख्यात साहित्यकारा डॉ. नीलम श्रीवास्तव और सवाई माधोपुर से डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी शामिल हुए। देर शाम तक चले इस कवि सम्मेलन को स्वदेश एवं अन्य देशों से असंख्य श्रोताओं ने देखा सुना और सराहा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।