शाहपुरा|आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर श्रीरामनिवास धाम ट्रस्ट परिसर में एसबीआई की नई शाखा शाहपुरा मैन मार्केट का वर्चुअल शुभारंभ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एसबीआई के चेयरमैन C. S. Setty की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर SBI की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह पर (70 वर्ष) शाहपुरा मैन मार्केट शाखा सहित देश की कुल 70 नई SBI शाखाओं का एवं 501 महिला CSPs का एक साथ वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस वर्चुअल उद्घाटन के दौरान एसबीआई के चेयरमैन C. S. Setty द्वारा बताया गया कि ये शाखाएँ ग्रामीण और शहरी दोनों केंद्रों में खोली गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों को बैंक के प्रति विश्वास और सेवा की प्रतिबद्धता पर बल दिया और बताया कि SBI देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उल्लेखनीय है कि SBI की शाहपुरा महलों का चौक स्थित शाखा के भीलवाड़ा रोड पर शिफ्ट हो जाने के कारण पिछले काफी समय से शाहपुरा निवासियों द्वारा मुख्य मार्केट के नजदीक नई शाखा खोलने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उद्घाटन के समय भीलवाड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटोदी, मुख्य प्रबंधक परिचालन धीरज शर्मा, पूर्व मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चंदेल, शाखा प्रबंधक अजय कुमार सैनी एवं शाखा स्टाफ उपस्थित रहे।