गंगापुर सिटी के स्थापना कार्यक्रम का किया वर्चुअल शुभारंभ

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवसृजित जिला गंगापुर सिटी के स्थापना कार्यक्रम का किया वर्चुअल शुभारंभ

गंगापुर सिटी, 7 अगस्त। नवसृजित जिले गंगापुर सिटी का स्थापना कार्यक्रम सोमवार को नवीन फल सब्जी मण्डी उदेई मोड़ गंगापुर सिटी में प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर नवगठित जिले की शिला पट्टिका का अनावरण किया।
इससे पूर्व आचार्य पंडित अशोक दीक्षित के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, स्थानीय विधायक रामकेश मीना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, जिला कलक्टर गंगापुर सिटी डॉ. अंजली राजोरिया, पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी देवेन्द्र विश्नोई अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूरे विधि विधान, हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से तथा हाजी जमील खां, ब्रहम कुमारी सुमित्रा, फादर रोमियो, ज्ञानी निर्मल सिंह, आचार्य पंडित अशोक दीक्षित के आर्शीवचनों एवं अटल हाड़ा के श्री श्री 1008 नंगेश्वर बाबा धूनी की पावन उपस्थिति में नवसृजित जिले की स्थापना की गई।
आरएसी बैन्ड द्वारा देश भक्ति की धुन बजाई गई। वहीं विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सभी अतिथियों का स्वागत, शहनाई वादन, स्कूली बैन्ड वादन, छात्राओं द्वारा पारंपरिक रूप तिलक कर तथा फूल वर्षा कर किया गया।


प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने गंगापुर सिटी को नया जिला बनने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक रामकेश मीना के सार्थक प्रयासों से गंगापुर सिटी नया जिला बना है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनता को बधाई देते हुए कहा कि जिले के प्रशानिक ढांचे को मूर्त रूप देने के लिए मिनी सचिवालय, सर्किट हाउस सहित अन्य कार्यालयों, सिविल लाइंस आदि के लिए आचार संहिता लगने से पहले भूमि आवंटित कर जल्द ही शिलान्यास के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है, सड़क के काम हो चाहे घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम हो राजस्थान ने देश में नए आयाम स्थापित किए हैं।
गंगापुर जिले के सृजनकार, मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने नवगठित गंगापुर जिले के स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए गंगापुर सिटी की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का गंगापुर सिटी को नया जिला बनाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने नया जिला बनने पर गंगापुर सिटी के समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए हर संभव कार्य करें और इसे राजस्थान में एक मॉडल जिले के रूप में स्थापित करें।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नवसृजित जिलों के लिए 2 हजार करोड़ रूपए का बजट का प्रावधान किया है। उस राशि में से गंगापुर सिटी के लिए मुख्यमंत्री से अधिकतम राशि दिलाने की मांग करेंगे ताकि यहां के कार्यालयों सहित अन्य भवनों का शिलान्यास होने के पश्चात निर्माण हो सके। उन्होंने गंगापुर सिटी जिला बनाने के लिए प्रयास करने वाले पूर्व जनप्रतिनिधियों, वर्तमान जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करते हुए आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने गंगापुर सिटी के विकास के लिए ईआरसीपी योजना को मुख्य मानते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कहीं।
इस मौके पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने गंगापुर सिटी को ऐतिहासिक पल देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे जिले के विकास को नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने बामनवास उपखंड के निवासियों की ओर से गंगापुर सिटी नया जिला बनने पर बधाई प्रेषित की।


पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा ने गंगापुर सिटी नया जिला बनने पर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को बधाई देते हुए कहा कि नए जिला बनने से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे एवं अधिक से अधिक जनता को इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि अब आमजन की सुनवाई अल्प समय में नजदीक स्थान पर प्रभावी रूप से हो सकेगी। अब जिला कलक्टर जन अभाव अभियोग के परिवाद सुनने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करेंगे। नवीन जिला बनने से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक कम समय में पहुंचेगा। उन्होंने गंगापुर सिटी को एजुकेशनहब बनाने के लिए जनप्रतिनिधि से आह्वान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर गंगापुर सिटी डॉ. अंजली राजोरिया ने स्वागत उद्बोधन एवं राज्य सरकार द्वारा नये जिले गंगापुर सिटी के लिए जारी अधिसूचना का पठन भी किया। वहीं जिला कलक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि गंगापुर सिटी जिला बनने से क्षेत्र का त्वरित गति से विकास होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी देवेन्द्र विश्नोई ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य महिलाल मीना एवं व्याख्याता रूप सिंह मीना ने किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी हरिराम मीना ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का गंगापुर सिटी जिला स्थापना कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षित अगरवाला, जिला प्रमुख सुदामा मीना, पूर्व मंत्री एवं टोडाभीम विधायक रामस्वरूप मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द, एसडीएम गंगापुर सिटी नरेन्द्र मीना, नादौती प्रधान, टोडाभीम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *