गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में अग्रसेन महोत्सव के तहत पुरानी अनाज मंडी परिसर में 26 एवं 27 सितंबर को विशाल अग्रसेन मेला आयोजित किया जावेगा अग्रसेन मेले की व्यवस्थाएं हेतु मेला संयोजन मंडल की मीटिंग अग्रवाल धर्मशाला में रविवार रात्रि 8:00 बजे रखी गई मीटिंग में मेले से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं संयोजक मंडल के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि मेले के आकर्षण स्टॉल आइसक्रीम चार्ट स्पेशल सब्जी रोटी बेकरी आइटम खिलौने फास्ट फूड स्पेशल मिठाइयां एवं बच्चों को अप्पू घर आदि व्यवस्थाएं की गई है मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भामाशाह सम्मान के साथ महा आरती एवं डांडिया कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा जिला महामंत्री गोविंद बरनाला समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल मेला संयोजक वासुदेव बंसल युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पाटोली वीरेंद्र आर्य दिनेश गुप्ता अशोक मंगल महेश सर्वेयर गोपाल लाल गुप्ता नरेश गुप्ता श्रीमती सरोज गर्ग रेनू आर्य निशा गुप्ता आदि सहित दर्जनों सदस्य बैठक में उपस्थित थे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।