जिला अग्रवाल महिला संगठन और तहसील महिला मंडल के तत्वधान में विशाल लहरिया महोत्सव का आयोजन


जिला अग्रवाल महिला संगठन और तहसील महिला मंडल के तत्वधान में विशाल लहरिया महोत्सव का आयोजन

जिला अग्रवाल महिला संगठन और तहसील महिला मंडल के तत्वधान में विशाल लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की संयोजक शिमला गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता मंगलम, पायल गुप्ता, सीता सिंघल थी। महामंत्री रेनू आर्य और शकुंतला गुप्ता ने बताया कि हींगोटया रोड स्थित अग्रवाल बालिका सीनियर विद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित हुई।मिटिंग में अतिथि के रूप में अग्र महाकुंभ संयोजक व जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, सहसंयोजक महेंद्र गर्ग ने उपस्थित होकर सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन समाज के लिए देना है, सभी महिला पदाधिकारी घर घर जाकर महिलाओं को अग्र महाकुंभ में शामिल होने के लिए जागरूक करे।
साथ ही सभी महिलाओं में होने जा रहे अग्र महा कुंभ में शामिल होने के लिए बड़ा उत्साह था और महिलाओं ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटने का व ज्यादा से ज्यादा इस कुंभ में शामिल होने का आश्वासन दिया एवं सभी महिलाएं पिंक रंग की साड़ी पहनकर अग्र महाकुंभ में शामिल होंगी। इस अबसर पर तहसील अध्यक्ष रीना मित्तल, अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष संजना मित्तल, अग्रवाल महिला मंडल मिर्जापुर अध्यक्ष रजनी सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष मंजू मंगलम, संरक्षक सरोज गर्ग, इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा गर्ग ने की संरक्षक सरोज गर्ग ने बताया सावन के चलते हुए महिला संगठन की ओर से लहरिया महोत्सव भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया म्यूजिक सिस्टम पर महिलाएं जमकर थिरकीं साथ ही साजन और सावन से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सहभोज आयोजन भी रखा गया। इस मौके पर दोनों महिला संगठन से करीब 100 महिलाएं उपस्थित थी !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now