जानलेवा हमला करने का आरोपी विष्णु उर्फ देवा गिरफ्तार


आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 11 जिन्दा कारतूस किये जब्त,

आरोपी अपने भाई पर पूर्व में दर्ज मुकदमें में राजीनामा करने का बना रहा था दबाब

नदबई|थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के एक नामजदआरोपी को अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 नम्बबर 2023 को गांव लुहासा थाना नदबई निवासी ओमप्रकाश पुत्र परभाती जाति जाट ने गांव करीली थाना नदबई जिला भरतपुर निवासी विष्णु उर्फ देवा पुत्र दामोदरसिंह उम्र 27 साल जाति जाट के विरूद्ध प्रार्थी के साथ मारपीट कर आरोपी द्वारा अपने भाई महेश व उसके साथियों के खिलाफ जयपुर में पूर्व मे दर्ज कराये गये मुकदमे में राजीनामा का दबाव बनाने, आये दिन डराने धमकाने व जान से मारने के लिए कनपटी पर अवैध देशी लोडेड पिस्टल लगाने का एक मामला थाना नदबई पर दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में थानाधिकारी कैलाशचन्द उ०नि० मय जाप्ता द्वारा दौराने अनुसंधान उक्त मामले के नामजद आरोपी विष्णु उर्फ देवा पुत्र दामोदरसिंह उम्र 27 साल जाति जाट निवासी करीली थाना नदबई जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर एक अवैध पिस्टल मय 11 जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया है।।

 


यह भी पढ़ें :  हरि शेवा धाम में "भजनों की गंगा" बही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now