विश्वेन्द्र सिह ने कर्नल हरीसिह की पुण्य तिथि पर माल्यर्पण व जनसम्पर्क किया


विश्वेन्द्र सिह ने कर्नल हरीसिह की पुण्य तिथि पर माल्यर्पण व जनसम्पर्क किया

डीग| कर्नल हरीसिह की पुण्य तिथि पर विश्वन्द्र सिह ने मूर्ती परमाल्यापर्ण पुष्प चढ़ाए वही

राजस्थान में आगामी विधानसभा आम चुनाव को महज सप्ताह का समय शेष रहा है उधर प्रत्याशियों ने भी चुनावी जनसंपर्क तेज कर दिया है । इस दौरान डीग – कुम्हेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विशवेंद्र सिंह ने डीग पहुँचकर लोगों से संपर्क किया और अपने समर्थन में वोट मांगे । इस दौरान समर्थकों ने विशवेंद्र सिंह का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विशवेंद्र सिंह ने भूड़ा गेट , साद मोहल्ला , हरिजन बस्ती , दिल्ली दरवाजा , जाटव व जमुड़ा मोहल्ला सहित अग्रवाल समाज के लोगों से मुलाकात कर आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की ।

 


यह भी पढ़ें :  जिला प्रशासन ने निकाली तरंगा मार्च, छात्र छात्राओं और स्काउट के विद्यार्थियों में नजर आया देश प्रेम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now