विश्व ब्राह्मण समाज संघ डूंगरपुर जिला अध्यक्ष गिरीश पानेरी “साथी” के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा


बांसवाड़ा| विश्व ब्राह्मण समाज संघ डूंगरपुर जिला अध्यक्ष गिरीश पानेरी “साथी” के नेतृत्व में जिला पदाधिकारीयों ने गुरुवार को जिला कलक्टर डूंगरपुर को डूंगरपुर मेडीकल काॅलेज में अवैध रैंकिंग किये जाने से ज्ञापन दिया गया । विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र महंत पूर्व राज्य मंत्री दर्जा म प्र शासन संगठन प्रभारी पंडित अशोक चतुर्वेदी बांसवाडा संभाग अध्यक्ष नवनीन त्रिवेदी सहित सम्पूर्ण पदाधिकारियों एवं सदस्यों में काफी आक्रोश है,इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हैं तथा यह मांग करते हैं, इस मामले की गहनता से जांच की जा कर दोषी व्यक्तियों को कठोरता पूर्वक दंडित किया जाए। इस अवसर पर संभाग संरक्षक देवेन्द्र भट्ट,उपाध्यक्ष अशोक पानेरी, साथ ही वरिष्ठ दायित्वधारी चिराग व्यास,ललित शुक्ला,पुष्कर चौबीसा,विपिन व्यास, विनोद चौबीसा,दिनेश चौबीसा,राकेश पानेरी,राजीव पंड्या, कोशिश पंड्या,अंकुर पानेरी सम्मिलित हुए।ये जानकारी संभाग मीडिया प्रवक्ता  अरुण जोशी ने दी


यह भी पढ़ें :  विधायक ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now