डीग 28 अप्रैल|रविवार को शहर के मुख्य बाजार स्थित आर्य समाज गली में बालिका आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रमुख जिला डीग- अलवर की संयुक्त बैठक विहिप के जिला अध्यक्ष भूरी सिंह फौजदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में जयपुर प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख बहादुर सिंह रहे।जिला मंत्री विमल कुमार एडवोकेट ने बताया कि अलवर- डीग जिला के धर्म प्रसार धर्म रक्षकों से अपने अपने क्षेत्रों में कितने कितने प्रवासों के बारे में तथा सभी प्रखंडों से आये धर्म रक्षकों से ग्राम समितियां एवं रामोत्सव कार्यक्रम ,सत्संग आदि के बारे में सभी धर्म रक्षकों की समीक्षा की गई।और आगामी कार्यक्रम निमित्त कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए विश्व हिंदू हिंदू परिषद द्वारा 15 मई से 22 मई 24 तक जयपुर प्रांत बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कामां में आयोजित करने की भी बैठक में विचार रखे।एडवोकेट ने बताया कि यह वर्ग जयपुर प्रांत स्तर का होगा।जिसमें 25 जिलों के सहभागी कार्यकर्ताओं का शारीरिक , बौद्धिक एवं आत्मरक्षा ,राष्ट्रीय सामाजिक विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त होगा । जिसमें अलवर- डीग जिला के 8 प्रखण्डों से आये धर्म रक्षकों से शौर्य बजरंग दल वर्ग कामां में 10-12 की संख्या हर प्रखण्ड से लाने का प्रयास किया जाएं।सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद वर्ग 2 जून से 12 जून 2024 तक पिंडवाड़ा जोधपुर में लगने वाला है। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान क्षेत्र का वर्ग होगा।और उसमें 35 आयु वर्ग से ऊपर वाले दायित्वान कार्यकर्ताओं को वर्ग में भाग लेना है।इस मौके पर रामतीरथ गंगावक, सुमित धमारी, गणेश यादव सीकरी , दीपचंद पहाड़ी , गिर्राज नरूका गोविंदगढ़ ,राजकुमार बहादरपुर ,मनोज रामगढ़, गजेन्द्र लक्ष्मणगढ़ सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे।