विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त बैठक सम्पन्न


सवाई माधोपुर 24 फरवरी। विश्व हिन्दू परिषद जयपुर प्रान्त की बैठक विष्णु कुमार विभाग संगठन मंत्री की सहमति से जयपुर में सम्पन्न हुई।
जिला मंत्री बलराम गुर्जर ने बताया कि प्रान्त बैठक में जिले से श्रीमती दीपिका सिंह चौहान को सवाई माधोपुर विभाग संयोजिका, श्रीमती कौशल्या क़ो जिला मातृशक्ति संयोजिका और संतकुमार बैरवा क़ो जिला सह मंत्री का दायित्व घोषित किया गया। जिला मंत्री ने बताया कि इस दौरान आगामी जिला बैठक सवाई माधोपुर में आयोजित करना निश्चित किया गया।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : रणथंभौर रोड़ पर महाद्वार निर्माण की शुरुआत के लिए विधायक अबरार ने प्रथम पूज्य गणेशजी को दिया निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now