विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा अधिवेशन के में विशाल जत्था 18 को जायेगा


भीलवाड़ा।पेसवानी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व पर 20 फरवरी को विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय गौ रक्षा अधिवेशन का कार्यक्रम भी है, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा से लगभग 350 कार्यकर्ता भाग लेने 18 फरवरी को प्रस्थान करेंगे!
विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया “महाकुंभ 2025” के पावन पर्व पर लगभग 350 कार्यकर्ताओं का विशाल जत्था 18 फरवरी, मंगलवार, सुबह 8:00 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, रेलवे फाटक से प्रयागराज यात्रा संयोजक बालमुकुंद शर्मा के सानिध्य में प्रस्थान करेगा! 18 फरवरी को यह जत्था भीलवाड़ा से कोटड़ी , जहाजपुर, देवली होते हुए प्रयागराज जायेगा! 19 और 20 फरवरी को सभी कार्यकर्ता प्रयागराज में महाकुंभ का अमृत स्नान करेंगे और अखिल भारतीय अधिवेशन में भाग लेंगे! 21 फरवरी को सभी कार्यकर्ता श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए अयोध्या जी जाकर श्री सरयू जी में स्नान करके, श्री रामलल्ला के दर्शन करेंगे! 22 फरवरी को श्री मथुरा जी में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करके, गोकुल, वृंदावन आदि स्थानों के भी दर्शन करेंगे और 23 फरवरी को सभी भक्त श्री गिरिराज जी की परिक्रमा करके पुनः भीलवाड़ा लौटेंगे! पहली बार 350 कार्यकर्ताओं यह विशाल जत्था 6 बसों के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जा रहा है!


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now